#AjazPatel के परफ़ेक्ट 10 क्लब में शामिल होने पर क्रिकेट जगत के धुरंधरों ने क्या कहा- सोशल
BBC
एजाज़ पटेल ने मुंबई टेस्ट में भारतीय पारी की सभी 10 विकेटें ली. क्या बोले अनिल कुंबले, रवि शास्त्री और क्रिकेट जगत के धुरंधर.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम 325 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है और भारतीय टीम के सभी 10 विकेटों को लेने का कारनामा न्यूज़ीलैंड के स्लो लेफ़्ट आर्म स्पिनर एजाज़ पटेल ने किया है.
एजाज़ पटेल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में अकेले 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं.
उनसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ही कर पाए हैं और तीनों ही गेंदबाज़ स्पिनर हैं.
अनिल कुंबले आख़िरी गेंदबाज़ थे जिन्होंने फ़रवरी 1999 में दिल्ली के फ़िरोजशाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान की एक पारी के सभी 10 विकेट झटके थे.
वहीं जिम लेकर ने जुलाई 1956 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक पारी के सभी 10 विकेट लिए थे.