Ajay Mishra Teni के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष हमलावर, BJP ने किया पलटवार
ABP News
SIT Report Over Lakhimpur Violence: बीजेपी नेताओं का कहना है कि योगी सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है, अब उसी एसआईटी रिपोर्ट का हवाला देकर विपक्ष हंगामा कर रहा है उसकी राजनीति बेबुनियाद है
Lakhimpur Violence: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है. इस सबके बीच सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े हुए नेता लगातार यही कह रहे हैं कि मामला अदालत में विचाराधीन है लिहाजा अदालत का कोई फैसले आने तक अभी इसमें इंतजार करना चाहिए. सत्तारूढ़ पार्टी के नेता इस मामले में विपक्ष के ऊपर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर पिछले 2 दिनों से लगातार संसद के दोनों सदनों में विपक्षी पार्टियों का हंगामा जारी है. आज भी इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी पार्टियों ने हंगामा किया और अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग की. विपक्षी पार्टियां अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग करने के साथ ही लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि अगर वह खुद इस्तीफा नहीं देते तो उनको बर्खास्त किया जाना चाहिए.