Ajay Devgn VS Kiccha Sudeep: 'हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं तो अपनी फिल्में डब कर क्यों रिलीज़ करते हैं'- किच्चा सुदीप के बयान पर अजय देवगन का पलटवार
ABP News
Ajay Devgn VS Kiccha Sudeep: किच्चा सुदीप ने हाल ही में कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही. इस पर अब अजय देवगन ने पलटवार किया है. जानें उन्होंने क्या कहा है.
Ajay Devgn VS Kiccha Sudeep: हिंदी भाषा को लेकर दिए गए कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के बयान पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार अजय देवगन ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट कर किच्चा सुदीप से सवाल किया है कि अगर हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो वो अपनी फिल्मों को हिंदी में डब कर के क्यों रिलीज़ करते हैं. हाल ही में किच्चा सुदीप ने एक फिल्म के लॉन्च इवेंट के दौरान कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही.
अजय देवगन ने किच्चा सुदीप को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, "किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन."