
Ajay Devgn VS Kiccha Sudeep: हिंदी को लेकर आमने-सामने दो स्टार, अजय के बयान पर कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने दिया ऐसा जवाब, जानें क्या कहा
ABP News
Ajay Devgn VS Kiccha Sudeep: किच्चा सुदीप ने हाल ही में कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही, जिस पर अजय देवगन ने पलटवार किया. अब किच्चा ने अजय को जवाब दिया है. जानें उन्होंने क्या कहा है.
Ajay Devgn VS Kiccha Sudeep: हिंदी भाषा को लेकर किच्चा सुदीप के बयान पर अजय देवगन ने पलटवार किया, जिसपर किच्चा सुदीप का जवाब आया है. किच्चा सुदीप ने अजय देवगन के ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए सिलसिलेवार ढंग से तीन ट्वीट किए हैं. उन्होंने कहा है कि मेरे बयान को पूरी तरह गलत तरीके से लिया गया है. किच्चा सुदीप ने कहा कि वो देश की हर भाषा से प्यार करते हैं और उसकी इज़्ज़त करते हैं.
किच्चा सुदीप ने अजय देवगन को जवाब देते हुए कहा, "हैलो अजय देवगन सर..जो बातें मैंने कहीं वो क्यों कहीं उसका संदर्भ पूरी तरह से अलग है. मुझे लगता है कि आपके पास जो बात पहुंची है वो पूरी तरह से अलग है. शायद आपसे जब व्यक्तिगत रूप से मिलूं तो बताऊं कि मैंने ये बयान क्यों दिया था. ये दुख देने, उकसाने या किसी बहस को शुरू करने के लिये नहीं था. मैं ऐसा क्यों करूंगा सर."