Ajay Devgn VS Kiccha Sudeep: ट्विटर पर हिंदी भाषा को लेकर भिड़े अजय देवगन और सुदीप किच्चा, जानिए क्या है पूरा मामला
ABP News
Ajay Devgn Vs Kiccha Sudeep: हिंदी भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की बहस हो रही है. दोनों ने मुद्दे पर अपनी-अपनी राय रखी है.
Ajay Devgn Vs Kiccha Sudeep: कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप को हिंदी भाषा को लेकर बयान देना भारी पड़ गया है. उनके इस बयान पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने उन्हें ट्विटर पर घेरा है. उन्होंने सुदीप को भाषा को लेकर कहा तो कन्नड़ एक्टर भी चुप नहीं बैठे उन्होंने भी अपनी बात रखी. इस तरह से दोनों की सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. हालांकि अब दोनों अपनी बात रखकर शांत हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं आखिर अजय देवगन और किच्चा सुदीप ने क्या कहा.
इस मामले की शुरुआत एक इवेंट से हुई थी. जहां किच्चा सुदीप ने कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही. बॉलीवुड अब पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं. वह फिल्मों को तमिल और तेलुगू में डब कर रहे मगर उनसे हो नहीं पा रहा है. हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह देखी जा रही हैं. किच्चा का ये बयान अजय देवगन को खटक गया और उन्होंने ट्वीट किया-किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन."