Ajay Devgn-Bear Grills: बेयर ग्रिल्स के साथ हिंद महासागर में उतरे अजय देवगन, बोले- मैंने जो किया वो बिल्कुल अलग था
ABP News
Ajay Devgn-Bear Grills: एडवेंचर आधारित रियलिटी शो 'इनटू द वाइल्ड' में अजय देवगन ने बीयर ग्रिल्स के साथ अपने एक्सपीरियंस को लेकर बात की है.
Ajay Devgn-Bear Grills: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने एडवेंचर आधारित रियलिटी शो 'इनटू द वाइल्ड' के लिए बेयर ग्रिल्स के साथ हिंद महासागर की अपनी यात्रा की शुरूआत की. उनका कहना है कि यह एक साहसिक यात्रा थी और अपने फिल्मी करियर में उन्होंने जो किया, उससे बिल्कुल अलग अनुभव था. अजय कहते हैं, "हिंद महासागर में मेरे सितंबर के ब्रेक ने मेरे लिए कई तरह से काम किया. यह बेयर ग्रिल्स के साथ 'इनटू द वाइल्ड' की मेरी पहली यात्रा थी. मैंने 30 साल पहले अपने फिल्मी करियर की शुरूआत से फिल्मों में खतरनाक चीजें की हैं, लेकिन बेयर के साथ आईटीडब्ल्यू यात्रा के दौरान मैंने जो किया वह बिल्कुल अलग था. यह डरावना, रोमांचकारी, साहसी, उत्साहजनक और बहुत कुछ था."
विश्व प्रसिद्ध साहसी बेयर ग्रिल्स और अजय देवगन ने शार्क से भरे समुद्र की यात्रा की और कठोर मौसम की स्थिति का सामना करते हुए अंतत: निर्जन द्वीपों की ओर बढ़े.