AISHE Report 2019-20: हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स एनरोलमेंट में हुआ 11.4% का इजाफा, PhD करने वालों की संख्या 60% बढ़ी
ABP News
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गई ऑल इंडिया सर्वे 2019-20 रिपोर्ट के अनुसार हायर एजुकेशन में छात्रों के एनरोलमेंट में पिछले पांच वर्षों में 11.4% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच सालों में पीएचडी करने वालों की संख्या में भी 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (AISHE) रिपोर्ट 2019-20 जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में 2015-16 से 20219-20 में हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स एनरोलमेंट में 11.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. वहीं महिला एनरोलमेंट में 18.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.ऑल इंडिया सर्वे 2019-20 रिपोर्ट जारी करने पर शिक्षा मंत्री ने जताई खुशीकेंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने गुरुवार को AISHE 2019-20 की रिपोर्ट जारी करने को मंजूरी दी. ये रिपोर्ट देश में हायर एजुकेशन की वर्तमान स्थिति को प्रदर्शित करती है. इस संबंध में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट कर लिखा, “ मुझे उच्च शिक्षा पर ऑल इंडिया सर्वे 2019-20 रिपोर्ट जारी करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. जैसा कि आप देख सकते हैं, हमने जीईआर, जेंडर समता सूचकांक में सुधार किया है. राष्ट्रीय महत्व के इंस्टीट्यूट्स की संख्या में 80 प्रतिशत (2015 में 75 से 2020 में 135 तक ) की वृद्धि हुई है.” ये भी पढ़ेंMore Related News