
Airtel-Jio के 19 रुपये से प्लान शुरू, जानें किसका डाटा प्लान है बेहतर
Zee News
इन दिनों टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने ग्राहकों को सस्ते प्लान देने की होड़ में लगे हुए हैं. ऐसे में आज हम आपको सस्ते और अच्छे प्लान बताने जा रहे हैं. साथ ही Relience Jio और VI के हर दिन 4GB तक डेटा देने वाले प्लान की तुलना की है.
नई दिल्ली: इन दिनों टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने ग्राहकों को सस्ते प्लान देने की होड़ में लगे हुए हैं. ऐसे में आज हम आपको सस्ते और अच्छे प्लान बताने जा रहे हैं. साथ ही Relience Jio और VI के हर दिन 4GB तक डेटा देने वाले प्लान की तुलना की है. आइये डालते हैं एक नजर. Reliance Jio के कम कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स Reliance Jio कैटेगरी में केवल दो प्लान्स ऑफर करता है. पहला प्लान 149 रुपये का है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 1GB डेटा और 100 SMS रोज मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है.More Related News