![Airtel Black लॉन्च, सिंगल रिचार्ज में चलेंगे घर के सारे टीवी-मोबाइल और इंटरनेट, बस इतनी है कीमत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/03/862854-airtel-black-launched.png)
Airtel Black लॉन्च, सिंगल रिचार्ज में चलेंगे घर के सारे टीवी-मोबाइल और इंटरनेट, बस इतनी है कीमत
Zee News
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने नई सर्विस Airtel Black लॉन्च की है जिसमें यूजर्स Fiber, DTH और मोबाइल सर्विसेज का बिल एक साथ चुका सकेंगे. इतना ही नहीं इसमें यूजर्स के लिए कई धांसू ऑफर्स भी है. देक्झें यहां विस्तार से.
नई दिल्ली: Airtel Black Launched: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपनी नई सर्विस Airtel Black लॉन्च की है. एयरटेल के इस नए ब्लैक सर्विस के साथ यूजर्स Fiber, DTH और मोबाइल सर्विसेज का बिल एक साथ चुका सकेंगे. इतना ही नहीं इस सर्विस में आप अपने प्लान्स (Airtel Black plans news in Hindi) को अपनी जरूरत के मुताबिक, कस्टमाइज भी कर सकते हैं. वहीं, एयरटेल का कहना है कि ग्राहकों को इससे सुविधा होगी. अब उन्हें महीने की अलग-अलग ड्यू डेट्स पर मल्टीपल बिल पे (Pay) करने से छुट्टी मिल गई. Airtel Black में ग्राहक 2 या इससे ज्यादा एयरटेल सर्विसेज एक साथ हैंडल कर सकते हैं. इनमें Fiber, DTH, मोबाइल सर्विसेज शामिल हैं. Airtel Black में सिंगल रिचार्ज, एक रिलेशनशिप मैनेजर के साथ एक कस्टमर केयर नंबर और आपकी परेशानियों को दूर करने के लिए कई सुविधाएं मिलेंगी. यूजर्स अब एक साथ एक जगह पर बिल जमा कर पाएंगे. कस्टमर केयर IVRs को नेविगेट करने या अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स से इंटरैक्ट कर पाएंगे.More Related News