
Airtel 5G Services: एयरटेल ने इस शहर में शुरू की 5जी सेवाएं, यूजर्स ले सकेंगे हाई स्पीड का मजा
Zee News
Airtel 5G: भारती एयरटेल ने सोमवार को गुवाहाटी में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की. एयरटेल 5जी सेवाएं वर्तमान में जीएस रोड, गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच), दिसपुर कॉलेज, गणेशगुरी, क्रिश्चियन बस्ती, श्री नगर, चिड़ियाघर रोड, लचित नगर, उलुबरी, भंगागढ़, बेलटोला और कुछ अन्य चुनिंदा स्थानों पर चालू हैं.
गुवाहाटी: भारती एयरटेल ने सोमवार को गुवाहाटी में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की. एयरटेल 5जी सेवाएं वर्तमान में जीएस रोड, गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच), दिसपुर कॉलेज, गणेशगुरी, क्रिश्चियन बस्ती, श्री नगर, चिड़ियाघर रोड, लचित नगर, उलुबरी, भंगागढ़, बेलटोला और कुछ अन्य चुनिंदा स्थानों पर चालू हैं. एयरटेल ने कहा कि वह आने वाले समय में पूरे शहर में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी.
4जी से लगभग 30 गुना ज्यादा होगी स्पीड