Airtel दे रहा 4-IN-1 Family Plan, 500GB तक पाएंगे डेटा
Zee News
Airtel के फैमिली प्लान्स की कीमत 749 रुपये, 999 रुपये और 1,599 रुपये है. दरअसल अगर आप एक साधारण पोस्टपेड प्लान में एड-ऑन कनेक्शन लेते हैं तो इसका चार्ज 299 रुपये है. इसी तरह डेटा एड-ऑन के लिए 99 रुपये महीना लिए जाते हैं.
नई दिल्ली: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल लाई है शानदार पोस्टपेड प्लान. जिसमें आपको अपने पूरे परिवार के लिए एक ही बिल भरना होगा. ये फैमिली प्लान है. यूं तो एयरटेल के पोस्टपेड प्लान की शुरुआत 399 रुपये से होती है. इनमें 500 जीबी तक डेटा, OTT सब्सक्रिप्शन और एड-ऑन कनेक्शन जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आप अपने पूरे परिवार के लिए एक किफायती पोस्टपेड प्लान ढूंढ रहे हैं तो एयरटेल के Me & My Family प्लान आपके लिए शानदार साबित हो सकते हैं. के फैमिली प्लान्स की कीमत 749 रुपये, 999 रुपये और 1,599 रुपये है. दरअसल अगर आप एक साधारण पोस्टपेड प्लान में एड-ऑन कनेक्शन लेते हैं तो इसका चार्ज 299 रुपये है. इसी तरह डेटा एड-ऑन के लिए 99 रुपये महीना लिए जाते हैं. वहीं, मी एंड माय फैमिली प्लान में यह साथ में आता है. इसमें सबसे शानदार प्लान है Airtel का 749 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान. के इस पोस्टपेड प्लान में दो मुफ्त एड-ऑन कनेक्शन मिलते हैं. इसमें एक रेग्युलर और एक सिर्फ डेटा एड-ऑन मिलता है. प्लान में महीने भर के लिए 125 जीबी डेटा मिलता है, जिसके साथ डेटा रोलओवर की सुविधा भी दी गई है. इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस भी दिए गए हैं.More Related News