
Airstrike in Gaza: युद्धविराम के बावजूद इसराइल ने गाजा में किए हवाई हमले, तनाव बढ़ा
ABP News
हमास के एक प्रवक्ता ने इस्राइली हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलीस्तीनी यरूशलेम में अपने बहादुर प्रतिरोध और अपने अधिकारों और पवित्र स्थलों की रक्षा करना जारी रखेंगे.फिलिस्तीनी इस्लामिक हमास आंदोलन ने कहा कि मंगलवार को पूर्वी यरुशलम में एक इजरायली फ्लैग मार्च के आयोजन ने तनाव के एक नए दौर को प्रज्वलित किया है.
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच खूनी संघर्ष रुकता हुआ नजर नहीं आ रहा है. पिछले महीने लागू हुए युद्धविराम के बाद बुधवार को पहली बार इजरायल ने गाजा पट्टी में हवाई हमले किए है. इजरायली सेना ने कहा है कि हमारे विमानों ने गाजा शहर और दक्षिणी शहर खान यूनिस में हमास के सशस्त्र परिसरों पर हमला किया है. हमास के एक प्रवक्ता ने इस्राइली हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलीस्तीनी यरूशलेम में अपने बहादुर प्रतिरोध और अपने अधिकारों और पवित्र स्थलों की रक्षा करना जारी रखेंगे. इससे पहले मंगलवार को यरुशलम में इजरायली फ्लैग मार्च का आयोजन हुआ था. मार्च हानेविइम सेंट में शुरू हुआ और दमिश्क गेट की ओर बढ़ा.More Related News