Airlines News: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब यात्रा के दौरान मिलेगी ये बड़ी सुविधा, फटाफट चेक करें डिटेल
Zee News
Airlines News: हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने अपने यात्रियों को फ्रेश वेज खाना परोसने की सुविधा को फिर से शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली: अगर आप भी त्योहारी सीजन में फ्लाइट से यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए काम की खबर है. अब फ्लाइट में यात्रा के दौरान आपको ताजा खाना भी मिलेगा. एयरलाइन कंपनी विस्तारा (Vistara) ने अपने यात्रियों को फ्रेश वेज खाना परोसने की सुविधा को फिर से शुरू कर दिया है. विमानन कंपनी ने खुद इसकी जानकारी दी है. एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने कहा कि उसने घरेलू यात्रियों (Domestic flights) के लिए ताजा शाकाहारी भोजन परोसने की सुविधा को फिर से शुरू कर दिया गया है.
दरअसल, कोविड-19 (Covid 19) के चलते सरकार ने फ्लाइट्स में खाना बंद करवा दिया था. संबंधित दिशा-निर्देशों के कारण कंपनी पिछले वर्ष मई के बाद से पहले से तैयार यानी पैक किये हुए भोजन को ही घरेलू यात्रियों को परोस रही थी. विस्तारा ने अपनी घरेलू उड़ानों की सभी श्रेणियों-एकोनॉमी, प्रीमियम और बिजनेस के लिए ‘इन-फ्लाइट भोजन’ की नई सुविधा की घोषणा की है.