
Airbags Deadline: फ्रंट पैसेंजर्स एयरबैग मेंडेटरी करने की बढ़ने जा रही डेडलाइन, जानें क्या है नई तारीख
ABP News
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने पहले एयरबैग अनिवार्य करने की समय सीमा 31 अगस्त थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 किया जा रहा है. मंत्रालय जल्द इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय एयरबैग मेंडेटरी करने की डेडलाइन में चेंज करने जा रहा है. इसमें अब ड्राइवर के पास वाली सीट पर एयरबैग (Airbag) की अनिवार्य करने की डेडलाइन बढ़ सकती है. इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से कई जगह लॉकडाउन था, जिसकी वजह से अब मंत्रालय एयरबैग की अनिवार्यता की तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर के बाद करने जा रहा है. 31 दिसंबर तक बढ़ेगी डेडलाइनवहीं पिछले साल सड़क परिवहन मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर 31 मार्च 2021 के बाद बनने वाली गाड़ियों में ड्राइवर और उसके पास वाली सीट के लिए एयरबैग को मेंडेटरी कर दिया था. लेकिन अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर के चलते वाहन निर्माताओं को सड़क परिवहन मंत्रालय राहत देते हुए डेडलाइन को बढ़ाने जा रहा है. इसको लेकर नोटिफिकेशन जल्द जारी की जा सकती है. इस नोटिफिकेशन के बाद 31 दिसंबर 2021 के बाद बनने वाले सभी वाहनों में आगे की दोनों सीटों के लिए एयरबैग जरूरी होगा.More Related News