Airbag: एक्सीडेंट के वक्त कार का एयरबैग खुलने में हो सकती है परेशानी, जान लें ये जरूरी बातें
ABP News
कार में सुरक्षा की दृष्टि से एयरबैग होना बहुत जरूरी है. हालांकि कुछ कारणों से एयरबैग एक्सीडेंट के दौरान नहीं भी खुल सकता है जिससे नुकसान हो सकता है.
मौजूदा मॉडलों में ड्राइवर की सीट पर ही एयरबैग लगाना अनिवार्य है. जल्द ही फ्रंट की दोनों सीट्स पर एयरबैग होना अनिवार्य होगा. बता दें सड़क परिवहन मंत्रालय ने मौजूदा कार मॉडलों की आगे की सीटों पर अनिवार्य रूप से ड्यूल एयरबैग लगाने के नियम को चार महीने यानी 31 दिसंबर तक टाल दिया है. कार में सुरक्षा की दृष्टि से एयर बैग होना बहुत जरूरी है. हालांकि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि एयरबैग ना खुलने की वजह से लोग एक्सीडेंट के दौरान गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं. आखिर एयरबैग न खुलने के क्या कारण हो सकते हैं. आज हम आपको यही बताएंगेMore Related News