Air Pollution Problem : वायु प्रदूषण से खराब हो रही है हर शहर की हवा, मोबाइल से इस तरह रखें AQI पर नजर
ABP News
How to Check AQI : हर साल की तरह इस बार भी दिवाली के बाद देश के अधिकतर सिटी एरिया में वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ गई है. इस खबर में हम आपको बताएंगे AQI कैसे मापते हैं और आप कहां से इसे देख सकते हैं.
How to Check AQI : हर साल की तरह इस बार भी दिवाली के बाद देश के अधिकतर सिटी एरिया में वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ गई है. सबसे बुरी स्थिति नॉर्थ इंडिया की है. प्रदूषण बढ़ने से हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की ओर से जारी होने वाले एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़ों में अधिकतर शहर बहुत खराब की स्थिति में हैं. हावा में घुले इस जहर की वजह से डॉक्टर लोगों को बेवजह घर से निकलने से मना कर रहे हैं. इस खबर में हम आपको बताएंगे AQI कैसे मापते हैं और आप कहां से देख सकते हैं AQI का स्तर.
ऐसे नापते हैं AQI