
Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण के बुरे प्रभावों को मात देने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
ABP News
Air Quality In Delhi: आप अगर दिल्ली में रह रहे हैं और वायु प्रदूषण के बुरे प्रभावों से बचना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स अपना सकते हैं.
Air Quality In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की खराब आबोहवा लगातार चिंता का सबब बनी हुई है. दिवाली के बाद से उसकी गुणवत्ता में सुधार का इंतजार किया जा रहा है. हवा की गुणवत्ता (Air Quality) सुधारने के लिए दिल्ली सरकार ने कई जगहों पर एंटी स्मॉग गन (Anti Smog Gun) लगाया है. भू विज्ञान मंत्रालय के तहत वायु गुणवत्ता की निगरानी करनेवाली एजेंसी 'सफर' (SAFAR) ने बताया कि राजधानी के कई इलाकों में आज भी वायु की क्वालिटी 'गंभीर श्रेणी' (Severe Category) में बनी हुई है.
आज सुबह दिल्ली में कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 432 दर्ज किया गया. दिल्ली यूनिवर्सिटी के उत्तरी कैंपस में वायु गुणवत्ता सूचकांक 466, पूसा रोड में 427, आईआईटी दिल्ली में 441 और लोधी रोड इलाके में 432 रिपोर्ट की गई. आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बेहद खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर श्रेणी में माना जाता है. हवा की खराब स्थिति को देखते हुए सफर को सलाह जारी करनी पड़ी है. उसने लोगों को बाहर निकलकर शारीरिक गतिविधि से बचने को कहा है. सफर की सलाह के मुताबिक, अगर किसी को अस्थमा (Asthma) की बीमारी है, तो उसे दवा साथ में रखना चाहिए. आप अगर दिल्ली में रह रहे हैं और वायु प्रदूषण के बुरे प्रभावों से बचना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स अपना सकते हैं.