Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ने लगी हवा, गाजियाबाद में AQI 321 दर्ज
ABP News
Air Pollution In Delhi-NCR: दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई. पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में पराली जलाने की वजह राजधानी की हवा खराब हो रही है.
Air Pollution In Delhi-NCR: देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में और गिरावट आई है. दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई. पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में पराली जलाने की वजह राजधानी की हवा खराब हो रही है. दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी बढ़कर 20 फीसदी तक पहुंच गई है, जो कि इस मौसम में अब तक का सबसे ज्यादा है. सफर के मुताबिक, दिल्ली के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में गुरुवार को पराली जलाने की 1,112 घटनाएं दर्ज की गईं.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली का गत 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 268 अंक पर रहा. इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है. वहीं, राजधानी से सटे फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 289, गाजियाबाद में 321, ग्रेटर नोएडा में 284, गुरुग्राम में 262 और नोएडा में 282 एक्यूआई दर्ज किया गया.