
Air India, Ratan Tata and Jamshedpur: एयर इंडिया खरीदने वाले रतन टाटा का जमशेदपुर से क्या है भावनात्मक और व्यापारिक रिश्ता? जानें- पूरी स्टोरी
ABP News
देशभर में जमशेदपुर को टाटानगर कहा जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि रतन टाटा की पीढ़ियों की वजह से ही इस जगह की नींव रखी गयी. आइये आपको बताते हैं कि रतन टाटा का जमशेदपुर से क्या रिश्ता है.
Air India, Ratan Tata and Jamshedpur: जैसा की आपको पता ही होगा कि क़र्ज़ में डूबी एयर इंडिया को टाटा समूह ने अपने अधिग्रहण में ले लिया है. दरअसल, एक तरह से एयर इंडिया की घरवापसी हुई है. लेकिन इस दौरान आपसे सवाल है कि क्या आपको पता है कि रतन टाटा का जमशेदपुर से क्या भावनात्मक और व्यापारिक रिश्ता है. नहीं न, आइये आपको बताते हैं.
क्यों कहा जाता है जमशेदपुर को टाटानगर?
More Related News