Air India News: एअर इंडिया को मिलेगी नई मंजिल, टाटा ग्रुप और स्पाइसजेट ने लगाई आखिरी बोली
ABP News
साल 2007 में इंडियन एयरलाइंस में विलय के बाद से एअर इंडिया कभी नेट प्रॉफिट में नहीं रही है. एअर इंडिया में मार्च 2021 में खत्म तिमाही में लगभग 10,000 करोड़ रुपए का घाटा होने की आशंका जताई गई.
Air India News: अनगिनत मुसाफिरों को उनकी मंजिल तक पहुंचानी वाली एयर इंडिया को बहुत जल्द अपनी नई मंजिल मिलने वाली है और बहुत मुमकिन है कि एअर इंडिया की फिर से घर वापसी हो जाए. सरकार ने एअर इंडिया को बेचने के लिए बोली मंगाई थी, जिसकी मियाद बुधवार को खत्म हो गई. टाटा ग्रुप और स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने एअर इंडिया को खरीदने के लिए आखिरी बोली लगाई है.
क्या होगी एअर इंडिया की घर वापसी?
More Related News