
Air India: ‘महाराजा’ को फिर से उड़ाने की है टाटा की तैयारी, क्या एयर इंडिया का हेड क्वार्टर शिफ्ट होगा बॉम्बे हाउस?
ABP News
Air India Financial Bid: जेआरडी टाटा ने साल 1932 में टाटा एयरलाइन्स की शुरुआत की थी. बाद में यह पब्लिक लिमिटेड कंपनी हो गई और साल 1953 में सरकार ने टाटा एयरलाइन्स का अधिग्रहण कर लिया था.
Air India Disinvestment: रतन टाटा का एयर इंडिया को वापस लाने का सपना सच साबित होता हुआ दिख रहा है. उनके पूर्ववर्ती जेआरडी टाटा की तरफ से साल 1932 में टाटा एयरलाइन्स की शुरुआत की गई थी. बाद में यह पब्लिक लिमिटेड कंपनी हो गई और साल 1953 में सरकार ने टाटा एयरलाइन्स का अधिग्रहण कर लिया था. घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की इस एयरलाइन्स के लिए टाटा समूह ने वित्तीय बोली लगाई है.
जब इस बारे में पूछा गया तो टाटा संस के प्रवक्ता ने एयर इंडिया के लिए टाटा की ओर से वित्तीय बोली लगाने की एबीपी न्यूज़ से पुष्टि की. हालांकि, उन्होंने इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया. डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) ने एक ट्वीट के जरिए पुष्टि की है कि ट्रांजेक्शन एडवाइजर ने एयर इंडिया के विनिवेश के लिए वित्तीय बोली लगाई गई है. उन्होंने कहा कि “प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. ”