Air India ने सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली इस सुविधा पर लगाई रोक
ABP News
Air India: एयर इंडिया ने अब सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली क्रेडिट सुविधा रोक दी है. वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी कर्मचारी अब एयर इंडिया से नकद में टिकट खरीदें.
Air India: टाटा समूह का हिस्सा बन जाने के बाद एयर इंडिया ने अब सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली क्रेडिट सुविधा रोक दी है. इसके बाद वित्त मंत्रालय ने बुधवार को आदेश जारी कर कहा है कि सभी कर्मचारी अब एयर इंडिया से नकद में टिकट खरीदें. साथ ही आदेश में ये भी कहा गया है कि वे एयर इंडिया का पुराना बकाया भी चुका दें. बता दें कि हाल ही में भारत सरकार ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में अपनी हिस्सेदारी टाटा संस को बेची है.
एयर इंडिया में साल 2009 से ये सुविधा दी गई थी कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों के लिए भारत सरकार के मंत्रालयों या विभागों के अधिकारी सरकारी खर्च पर यात्रा कर सकते थे. हवाई यात्रा की टिकट का खर्च बाद में सरकार और एयर इंडिया के बीच सेटल हो जाता था. हालांकि, अब सरकार ने एयर इंडिया का विनिवेश कर दिया है, ऐसे में एयरलाइंस कंपनी ने हवाई टिकट की खरीद पर क्रेडिट सुविधा को खत्म दी है.