
Air India खरीदने की दिशा में आगे बढ़ी Tata Sons, कई दूसरी कंपनियों ने भी लगाई बोली
Zee News
केंद्र सरकार ने एयर इंडिया (Air India) के विनिवेश के लिए एक कदम और आगे बढ़ा लिया है. इसके लिए टाटा संस समेत कई कंपनियों ने वित्तीय बोली लगाई है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने एयर इंडिया (Air India) के विनिवेश (बेचने) की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा लिया है. सरकार ने कहा है कि एयर इंडिया में विनिवेश के लिए टाटा संस समेत कई समूहों ने वित्तीय बोली लगाई है.
डिपार्टमेंट ऑफर इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव तुहिन कांता पांडे ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि एयर इंडिया में विनिवेश (Air India Disinvestment) के लिए सरकार को कई प्रस्ताव मिले हैं. अब आगे इन पर नियमानुसार विचार कर फैसला लिया जाएगा.
More Related News