Air India और टाटा ग्रुप की खबरों पर सरकार की आई सफाई, जानिए क्या कहा?
Zee News
Government on Air India: केंद्रीय मंत्री उन मीडिया खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि जिनको लेकर कहा गया कि टाटा (Tata) कर्ज में डूबी एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है.
दुबई: कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल (Piyush Goel) ने शनिवार को कहा कि सरकार ने अभी तक एयर इंडिया (Air India) पर कोई फैसला नहीं लिया है और एयरलाइन के अधिग्रहण के लिए आखिरी विजेता का चयन निर्धारित प्रक्रिया के जरिये ही किया जाएगा.
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से बात करते हुए गोयल ने कहा, ‘मैं एक दिन पहले से दुबई में हूं और मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई फैसला हुआ है. इसमें कोई शक नहीं कि बोलियां आमंत्रित की गई थीं और जिनका मूल्यांकन अधिकारियों द्वारा निर्धारित समय में होना है. इस काम के लिए बाकायदा एक पूरी तरह से निर्धारित प्रक्रिया है जिसके जरिए आखिरी विजेता का ऐलान होगा.’