![Air Force Day: वायुसेना प्रमुख ने कहा- बाहरी ताकतों को देश की सीमाओं पर घुसपैठ की इजाजत नहीं दी जाएगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/08/23d21086373f00a15ffec20192bace78_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Air Force Day: वायुसेना प्रमुख ने कहा- बाहरी ताकतों को देश की सीमाओं पर घुसपैठ की इजाजत नहीं दी जाएगी
ABP News
Air Force Day: वायुसेना दिवस पर हिंडन एयरबेस पर एक आकर्षण एयर डिसप्ले का भी आयोजन किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव यानि 75वें साल पर वायुसेना दिवस पर 75 एयरक्राफ्ट ने इस एयर शो में हिस्सा लिया.
Air Force Day: एयर फोर्स डे पर वायुसेना प्रमुख ने देशवासियों को भरोसा दिया है कि बाहरी ताकतों को देश की सीमाओं पर घुसपैठ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. एयर चीफ मार्शल ने कहा कि जिस तरह पूर्वी लद्दाख में चीन से हुए टकराव के दौरान वायुसेना ने अपनी तैयारियों का परिचय दिया था, ठीक उसी तरह हमेशा सजग रहना है.
वायुसेना प्रमुख, वी आर चौधरी शुक्रवार को एयरफोर्स डे के दौरान राजधनी दिल्ली के करीब हिंडन एयर बेस (गाजियाबाद) में वायु-यौद्धाओं को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होनें कहा कि हमें (वायुसेना) ये दिखाना होगा कि किसी भी 'बाहरी ताकत' को हमारी सीमाओं पर 'अतिक्रमण' नहीं करने दिया जाएगा. वायुसेना प्रमुख का ये बयान ऐसे समय में आया जब शुक्रवार को ही ये खबर आई थी कि अरूणाचल प्रदेश में चीन के करीब 200 सैनिकों के साथ भारतीय सेना का 'फेसऑफ' हुआ है. ये फेसऑफ यानि गतिरोध अरूणाचल प्रदेश के यांगत्से सेक्टर में पिछले हफ्ते हुआ था. हालांकि, दोनों देशों के सैन्य कमांडर्स के बीच हुई फ्लैग मीटिंग के बाद गतिरोध खत्म हो गया था.