![Air Force के हेलीकॉप्टर की अरूणाचल प्रदेश में आपात लैंडिंग, पायलट और चालक दल सुरक्षित](https://c.ndtvimg.com/2021-11/6i49ppm4_air-force-chopper-crashlanding_625x300_18_November_21.jpg)
Air Force के हेलीकॉप्टर की अरूणाचल प्रदेश में आपात लैंडिंग, पायलट और चालक दल सुरक्षित
NDTV India
अरूणाचल प्रदेश के लोहित सेक्टर में आपात स्थिति में उतरा हेलीकॉप्टर रखरखाव (मेंटीनेंस) उड़ान पर था. सूत्रों ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए जाएंगे.
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एमआई-17 हेलीकॉप्टर (MI 17 Helecopter) में तकनीकी खराबी आने के बाद इसे पूर्वी अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में आपात स्थिति में उतारा गया. रक्षा सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर दो पायलट और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे. सूत्रों ने कहा कि उनमें से पांचों सुरक्षित हैं और वे मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.
More Related News