
AIMIM Chief Attacked: ओवैसी कार में नीचे की ओर झुके थे, इसलिए नीचे की ओर चलाई थी गोली
ABP News
Asaduddin Owaisi: शुभम ने मेरठ के गोला कुआं और किठौर में भी ओवैसी पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भीड़ होने की वजह से दोनों ही जगह पर हमला नहीं कर पाए.
AIMIM Chief Owaisi Attacked: एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर गोली चलाने वाले आरोपियों में से एक सचिन को ये लगा था कि उसके हमले से ओवैसी की मौत हो चुकी होगी. ये दावा हापुड़ पुलिस (Hapur Police) कि पूछताछ के दौरान सचिन ने किया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ में सचिन ने ये खुलासा भी किया है कि उसने कार के निचले हिस्से पर गोली इसलिए चलाई थी, क्योंकि पहली गोली चलने के बाद ओवैसी नीचे की ओर झुक गए थे.
आरोपियों की नीयत ओवैसी को जान से मारने की थी. हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपियों सचिन और शुभम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तह एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर सचिन और शुभम से बरामद अवैध पिस्तौल व कारतूस के आधार पर दर्ज की गई है. सचिन से पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, उनका ज़िक्र एफआईआर में भी किया गया है.