AIMIM यूपी विधानसभा चुनाव में उतारेगी 100 प्रत्याशी, SP पार्टी ने जताया मुस्लिम वोटरों के खिसक जाने का डर
ABP News
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में ओवैसी की पार्टी एमआईएम के 100 प्रत्याशी खड़े करने के ऐलान के बाद से एसपी पार्टी के नेताओं की खलबली मच गई है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में एमआईएम के 100 प्रत्याशी खड़े करने के ऐलान के बाद से समाजवादी पार्टी के नेताओं की खलबली मची हुई है. वह मुस्लिम मतदाताओं को समझा रहे हैं की अगर ओवैसी को वोट दिया तो बहुत नुकसान हो जाएगा. दरअसल, संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व कैबनेट मंत्री नवाब इकबाल महमूद ने अपने आवास पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा की ओवैसी यूपी में उन 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर रहे हैं जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है. ऐसे में अगर मुस्लिमों ने एकजुटता और समझदारी से काम नहीं लिया तो बहुत नुकसान हो जाएगा और बीजेपी सत्ता में आ जाएगी.More Related News