
AIMIM चीफ-ओपी राजभर की मुलाकात, ओवैसी बोले-'विधानसभा में आवाज करेंगे बुलंद'
The Quint
UP Election:ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि अगर मुसलमानों में साक्षरता का स्तर कम है तो इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार.Owaisi targeted the Congress and said that if the literacy level among Muslims is low, then Congress is responsible for it
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी यूपी के दौरे पर हैं. विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे ओवैसी ने गुरुवार को राजनीतिक गठबंधन के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की और कहा कि सीट बंटवारे का मुद्दा जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. पत्रकारों से बात करते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगली सरकार उनका भागीदारी संकल्प मोर्चा बनेगा. ओवैसी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह उत्तर प्रदेश की 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.हम सर्कस जोकर नहीं हैं- ओवैसीइसके बाद बहराइच में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे ओवैसी ने कहा कि प्रदेश में वो हिस्सेदारी मांगते हैं और विधानसभा में आवाज बुलंद करेंगे.हम सर्कस जोकर नहीं है,हम रिंग मास्टर हैं.तमाम सियासतदानों को समझना चाहिए के ये खजूर खिलाने से या इफ्तार की दावत देने काम नही चलेगा अब ये सर्कस के जोकरों का नाटक खत्म होगा.असदुद्दीन ओवैसी, अध्यक्ष, AIMIMयोगी का मुकाबला बेरोजगारों से होगा- ओवैसीप्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि योगी सरकार का मुकाबला चुनावों में बेरोजगारों से होगा जिन्हें पिछले साढ़े चार साल में रोजगार नहीं मिला. इसी के साथ वैक्सीनेशन और कोरोना काल की खामियों को लेकर भी वो प्रदेश सरकार पर हमलावर नजर आए.हम करें तो कैरेक्टर ढीला- राजभरइससे पहले ओवैसी से मुलाकात के दौरान ओपी राजभर ने बिना नाम लिए ही बीजेपी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा-, "अगर वे महबूबा के साथ जाते हैं, तो यह रास-लीला है, और अगर मैं ओवैसी के साथ जाता हूं, तो यह कैरेक्टर ढीला है. बीजेपी ओबीसी को बेवकूफ बना रही है और वे बेनकाब हो गए हैं. उन्होंने ओबीसी के लिए क्या किया है? हम निश्चित रूप से बीजेपी के साथ नहीं जा रहे हैं."मुसलमानों में साक्षारता का स्तर कम है तो कांग्रेस जिम्मेदार है- ओवैसीइस बीच, ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि अगर मुसलमानों में साक्षरता का स्तर कम है तो इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि वह जहां भी जाते हैं, यह सुनिश्चित करते हैं कि उनकी पार्टी नीचे तक डूबे.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News