
AIMIM: असदुद्दीन ओवैसी ने कोविड से बिगड़ते हालात के चलते बीजेपी पर कसा तंज, जानिए क्या कहा
ABP News
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कोरोना वायरस से मर रहे लोगों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और साथ ही जनता से माफी मांगने को कहा है.
एक तरफ जहां पूरा भारत कोविड 19 से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ राज्यों में वैक्सीन की कमी ने लोगों को परेशान किया हुआ है. अपनों की जान बचाने के लिए लोगों को दर दर भटकना पड़ रहा है. कोविड मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से ना तो उन्हें समय पर इलाज मिल रहा है और ना वैक्सीन. मरीज और उनके तीमारदार बेबसी के आंसू पीने को मजबूर हैं. भारत में वर्तमान में एक दिन में 4,50,000 से ज्यादा एक्टिव केस पाए जा रहे हैं, वहीं कोविड ने सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ को प्रभावित किया है. वहीं कोविड के बिगड़ते हालातों पर अब कई पार्टियां सत्ता की रोटी सेकने में जुट गईं हैं. कुछ दिन पहले कई राज्यों की सरकारों ने केंद्र पर देश भर में वैक्सीन के अलग अलग दाम लगाने का आरोप लगाया था वहीं अब एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीएमओ से देश की जनता से माफी मांगने की मांग की है. असदुद्दीन ओवैसी ने देश के वर्तमान हालातों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीटMore Related News