![AIIMS Ramleela Controversy: रामलीला मंचन पर हंगामा, एम्स छात्र संघ ने माफी मांगी, जानें क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/3ca222ea844a82a89750f8b6f1c7dcec_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
AIIMS Ramleela Controversy: रामलीला मंचन पर हंगामा, एम्स छात्र संघ ने माफी मांगी, जानें क्या है पूरा मामला
ABP News
AIIMS Ramleela Controversy: दिल्ली स्थित एम्स के छात्रों की ओर से किए रामलीला मंचन की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने पर खूब निंदा हुई, जिसे लेकर एम्स छात्र संघ ने माफी मांगी है.
AIIMS Ramleela Controversy: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के छात्रों की ओर से किए रामलीला मंचन की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल पर होने पर खूब निंदा हुई, जिसे लेकर एम्स छात्र संघ ने रविवार को माफी मांगी. इन छात्रों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है.
एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों की ओर से एम्स परिसर में छात्रावास के पास दशहरा के मौके पर रामलीला मंचन किया गया था और इन पर रामायण के कुछ पात्रों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की. कई लोगों ने आरोप लगाया कि यह धार्मिक भावनाओं का अपमान है और इस मामले में कार्रवाई की मांग की.