AIIMS के 30 डॉक्टर Corona संक्रमित, लगातार बेकाबू हो रहे मामले
Zee News
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के मेडिसिन विभाग में कुछ डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. वहीं सर्जरी विभाग के डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं.
नई दिल्लीः दिल्ली में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. आम लोगों के अलावा अब फ्रंट लाइन वर्कर्स, जिनमें स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं, कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं. सामने आया है कि कोरोना से AIIMS के 37 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के चलते लगातार हालात बिगड़ रहे हैं. इसके साथ ही एम्स के 50 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी Corona से संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के मेडिसिन विभाग में कुछ डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. वहीं सर्जरी विभाग के डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं. खास बात है कि ये सभी डॉक्टर वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं.More Related News