
AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताए कोरोना की तीसरी लहर के कारण, हो जाए सावधान
ABP News
एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि इम्यूनिटी की कमी, ट्रांसमिसिबल कोरोना वायरस के वेरिएंट का उभरना समेत लॉकडाउन में छूट कोरोना की तीसरी लहर के कारण बन सकते हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर भले ही थम गई हो लेकिन डॉक्टर और विशेषज्ञ लगातार तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं. एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि इम्यूनिटी की कमी, ट्रांसमिसिबल कोरोना वायरस के वेरिएंट का उभरना समेत लॉकडाउन में छूट कोरोना की तीसरी लहर के कारण बन सकते हैं. दरअसल, रणदीव ने एक कार्यक्रम के दौरान तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा सोशलडिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क का लगातार पहनना, टीका लगवाना कोरोना की तीसरी लहर की गंभीरता को घटा सकता है. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के आकलन के लिए कई रिसर्च और मॉडलिंग की जा चुकी हैं.More Related News