
AIDS ने ली थी इस महान खिलाड़ी की जान, जानिए कैसे फैलती है ये खतरनाक बीमारी, इस तरह कर सकते हैं बचाव
Zee News
Symptoms of AIDS disease:एड्स कैसे फैलता है और यह कितना खतरनाक हो सकता है, इसको लेकर हमने ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा हॉस्टिपटल में पदस्थ एमबीबीएस और इंटरनल मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर भुमेश त्यागी से खास बातचीत की है.
Symptoms of AIDS disease: एड्स एक ऐसी बीमारी है, जिस पर खुलकर बात नहीं की जाती. इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World Aids Day) मनाया जाता है. यह बीमारी महिला-पुरुष दोनों को हो सकती है. अमेरिका के महान टेनिस खिलाड़ी आर्थर ऐश को भी एड्स हुआ था. साल 1988 में उन्हें एचआईवी पॉजिटिव होने का पता चला. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांच साल पहले दिल की सर्जरी के दौरान एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने की वजह से उन्हें ये बीमारी हुई थी.
साल 1992 में आर्थर ऐश ने बीमारी का खुलासा कर सबको चौंका दिया. साल 1993 में एड्स की वजह से उन्हें निमोनिया हो गया और 6 फरवरी को न्यूयार्क अस्पताल में उनकी मौत हो गई. एड्स एक एक जानलेवा बीमारी है. पूरी दुनिया के डॉक्टर इसके कारगर इलाज की तलाश में हैं और लगातार रिसर्च कर रहे हैं. इसलिए इस रोग से दूर रहने के लिए बचाव करना ही सबसे बेहतरीन इलाज है.