![AIADMK ने चुनाव के ठीक पहले आरक्षण का ऐलान कर पीएमके के साथ गठबंधन पर लगाई मुहर](https://c.ndtvimg.com/qkjvllf8_eps-ops-meet-karunanidhi_625x300_30_July_18.jpg)
AIADMK ने चुनाव के ठीक पहले आरक्षण का ऐलान कर पीएमके के साथ गठबंधन पर लगाई मुहर
NDTV India
AIADMK ने वानियर समुदाय के लिए राज्य के शैक्षणिक और सरकारी संस्थानों में 10.5 फीसदी आरक्षण का ऐलान किया. लेकिन इस ऐलान के साथ ही उसने पर्दे के पीछे वानियर समुदाय के साथ गठबंधन भी पक्का कर लिया.
Tamil Nadu Assembly Election : तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके (AIADMK) ने चुनाव की घोषणा के ठीक पहले वानियर समुदाय के लिए राज्य के शैक्षणिक और सरकारी संस्थानों में 10.5 फीसदी आरक्षण का ऐलान किया. लेकिन इस ऐलान के साथ ही उसने पर्दे के पीछे वानियर समुदाय के साथ गठबंधन भी पक्का कर लिया. पीएमके के साथ सीटों पर समझौते को लेकर बातचीत चल रही है.More Related News