
AHSEC 12th Exam 2021: सीबीएसई पैटर्न पर जुलाई में होगी असम बोर्ड की 12वीं की परीक्षा
ABP News
AHSEC 12th Exam 2021: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने 12वीं की परीक्षा का आयोजन CBSE पैटर्न में कराने का निर्णय लिया है. वहीं अधिकारियो के मुताबिक असम बोर्ड की 12वीं की परीक्षा जुलाई में आयोजित होने की संभावना है.
असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल, असम राज्य की 12वीं की परीक्षा सीबीएसई स्टाइल में आयोजित करेगी. रिपोर्ट के अनुसार, असम सरकार उसी पैटर्न में ASHEC HS परीक्षा आयोजित करेगी, जैसा कि सीबीएसई वर्ष 2021 के लिए कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित करेगी. वहीं अधिकारियों के अनुसार असम बोर्ड की 10 +2 की परीक्षा जुलाई में आयोजित होने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेपर्स के मूल्यांकन के तौर-तरीके सीबीएसई पैटर्न में होंगे. राज्य के शिक्षा मंत्री ने 3 विषयों की परीक्षा कराने का विकल्प रखा थाइससे पहले असम शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की थी कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की कोई भी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. साथ ही शिक्षा मंत्री, रनोज पेगू ने पहले जिक्र किया था कि केवल तीन विषयों में परीक्षा आयोजित करना भी कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र के लिए एक विकल्प हो सकता है, हालांकि, इस पर आगे कोई निर्णय नहीं लिया गया है. वहीं उन्होंने कहा था कि परीक्षा शेड्यूल की अवधि को कम करने पर विचार किया जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो एग्जाम 10 से 12 दिनों में संपन्न हो जाएगा.More Related News