![Ahoi Ashtami 2021: आज अहोई अष्टमी के दिन कहीं नाराज न हो जाएं देवी जी, इन कामों को करने से होता है अशुभ, रखें ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/86fd3c24b5bbcd5134959dce90dcfcbf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ahoi Ashtami 2021: आज अहोई अष्टमी के दिन कहीं नाराज न हो जाएं देवी जी, इन कामों को करने से होता है अशुभ, रखें ध्यान
ABP News
Ahoi Ashtami 2021 Vrat Rules: आज 28 अक्टूबर 2021, बृहस्पतिवार के दिन देशभर में महिलाओं ने अपनी संतान की दीर्घ आयु के लिए अहोई अष्टमी का व्रत रखा है.
Ahoi Ashtami 2021 Vrat Rules: आज 28 अक्टूबर 2021, बृहस्पतिवार के दिन देशभर में महिलाओं ने अपनी संतान की दीर्घ आयु के लिए अहोई अष्टमी का व्रत रखा है. अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. हिंदू धर्म में अहोई अष्टमी के व्रत की बहुत मान्यता है. अहोई अष्टमी के दिन माता पार्वती के आहोई स्वरूरप की पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं सूर्योदय के बाद से तारोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन व्रत रखकर महिलाएं अपने बच्चों के भाग्योदय, बेहतर स्वास्थ्य और भविष्य की कामना करती हैं. लेकिन इस दिन कुछ बातों को ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है. आपकी जरा सी गलती से देवी जी आपसे नाराज हो सकती है. और आपके जीवन में कुछ अशुभ हो सकता है.
अहोई अष्टमी के दिन भूलकर भी न करें ये काम