
Ahmednagar District Hospital Fire: महाराष्ट्र सरकार ने मुआवजे का किया एलान, हादसे पर PM और राष्ट्रपति ने जताया दुख
ABP News
Ahmednagar District Hospital Fire: महाराष्ट्र में अहमदनगर जिला अस्पताल में शनिवार को आग लगने से 11 मरीजों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. हादसे को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दुख व्यक्त किया.
Ahmednagar District Hospital Fire: महाराष्ट्र में अहमदनगर जिला अस्पताल में शनिवार को आग लगने से 11 मरीजों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. हादसे को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं. सीएम ने लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं, इस घटना को लेकर राष्ट्रपित राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. इस घटना पर राष्ट्रपित राम नाथ कोविंद ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, "अहमदनगर, महाराष्ट्र के सिविल अस्पताल में आग लगने से लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
अहमदनगर, महाराष्ट्र के सिविल अस्पताल में आग लगने से लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।