![Ahmednagar District Hospital Fire: अहमदनगर जिला अस्पताल में आग लगने से 10 की मौत, सीएम उद्धव ने दिए जांच के आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/06/a0fffa73228a3571b7ebb76cd10bc4df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ahmednagar District Hospital Fire: अहमदनगर जिला अस्पताल में आग लगने से 10 की मौत, सीएम उद्धव ने दिए जांच के आदेश
ABP News
Ahmednagar District Hospital Fire: अहमदनगर जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में कुल 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं.
Ahmednagar District Hospital Fire: महाराष्ट्र के अहमदनगर में आज एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां अहमदनगर जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में कुल 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि ये आग अस्पताल के कोरोना वार्ड में लगी थी. हादसे के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दिए है और रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है. सीएम ने लापरवाही करने वालों पर कड़ी करवाई के आदेश भी दिए हैं.
सुबह करीब साढ़े 10 बजे आईसीयू में लगी थी आग
More Related News