
Ahmedabad Titans: गुजरात की आईपीएल टीम का नाम आया सामने, Hardik Pandya करेंगी टीम की कप्तानी
ABP News
Ahmedabad Titans IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग की गुजरात टीम का नाम सामने आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका नाम अहमदाबाद टाइटन्स रखा गया है.
Ahmedabad Titans IPL 2022 Hardik Pandya: आईपीएल 2022 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस सीजन में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें खेलेंगी. इसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात की टीम को शामिल किया गया है. लखनऊ ने बीते दिनों टीम के नाम और कप्तान की घोषणा कर दी थी. लेकिन गुजरात की टीम का नाम सामने नहीं आया था. लेकिन अब गुजरात की आईपीएल टीम का नाम भी सामने आ गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात ने अपनी आईपीएल टीम का नाम अहमदाबाद टाइटन्स रखा है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा चल रही है. हालांकि अभी तक गुजरात की फ्रेंचाईजी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हार्दिक पांड्या को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. ऑलराउंडर हार्दिक इससे पहले लंबे समय तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं.