Ahmedabad Serial Blast के दोषियों से सपा का लिंक, BJP के इस आरोप पर अब समाजवादी पार्टी के नेता ने दिया जवाब
ABP News
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा है कि अहमदाबाद ब्लास्ट में सजा पाए मोहम्मद सैफ का समाजवादी पार्टी से कोई तालुक्क नही है.
Ahmedabad Serial Blast: अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में मौत की सजा पाए सैफ के पिता शादाब उर्फ मिस्टर की फोटो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा है कि अहमदाबाद ब्लास्ट में सजा पाए मोहम्मद सैफ का समाजवादी पार्टी से कोई तालुक्क नही है. उन्होंने कहा कि जहां तक उनके पिता का सवाल है, उनकी फोटो जो वायरल हो रही है वो काफी पुरानी है. राजनीति में कोई भी किसी से मिल लेता है.
वहीं दूसरी ओर अहमदाबाद बम धमाकों के दोषियों में से दो के परिजनों ने अदालत के फैसले के समय को लेकर सवाल खड़े किये हैं और आशंका जताई है कि यह राजनीति से प्रेरित हो सकता है. अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने जुलाई 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 56 लोगों के मारे जाने के सिलसिले में 38 को मृत्युदंड और 11 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मृत्युदंड पाने वालों में आजमगढ़ जिले के पांच निवासी शामिल हैं. इसी जिले के एक दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.