Ahmedabad Serial Blast: अहमदाबाद बम धमाकों के फैसले के बाद आाखिर क्यों चर्चा में है आजमगढ़?
ABP News
Bomb Blast: जुलाई 2008 में अहमदाबाद में हुए बम धमाकों में आजमगढ़ जिले के निवासी पांच अभियुक्तों को वहां की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को मृत्युदंड और एक को ताउम्र कैद की सजा सुनाई है.
Ahmedabad Serial Bomb Blast: अहमदाबाद बम धमाकों के मामले में निचली अदालत के शुक्रवार के फैसले के बाद आजमगढ़ एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल जुलाई 2008 में अहमदाबाद में हुए बम धमाकों में 56 लोगों के मारे जाने की घटना में आजमगढ़ जिले के निवासी पांच अभियुक्तों को वहां की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को मृत्युदंड और एक को ताउम्र कैद की सजा सुनाई है.
इनमें से दो संजरपुर, एक बीनापारा गांव तथा तीन अन्य स्थानों के रहने वाले हैं. इनके परिजन तथा अन्य कई स्थानीय लोग इस फैसले को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ध्रुवीकरण की बीजेपी की कोशिश के तौर पर देखते हैं और इस निर्णय के समय पर सवाल उठा रहे हैं.