Agriculture Laws: कृषि कानून पर यूपी के मंत्री और राकेश टिकैत के बीच तकरार, एक दूसरे पर इस तरह किये वार
ABP News
Agriculture Laws: कृषि कानून को लेकर बीजेपी और भारतीय किसान यूनियन के बीच तकरार लगातार जारी है.यूपी के मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी और राकेश टिकैत ने एक दूसरे पर किया वार.
बागपत: कृषि कानून को लेकर प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि, किसानों में कृषि कानून को लेकर कोई विरोध नहीं है. कुछ लोग किसान के नाम पर इसका विरोध कर रहे हैं, जबकि किसान तो घर में बैठा हुआ है. अगर सरकार ने विकास कार्य नहीं किया है, कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है, तो जल्द ही प्रदेश में चुनाव है, जनता फैसला करेगी. किसान नेता राकेश टिकैत ने मंत्री के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि, जरा मंत्री साहब हमें भी वो लिस्ट दे दें, जिन किसानों को कृषि कानून अच्छा लग रहा है. जरा, भूपेंद्र जी यह बताएं कि, क्या उनके परिवार को गन्ने का बकाया मूल्य भुगतान हो गया या फिर सरकार में शामिल होने की वजह से वह कुछ कह नहीं पा रहे हैं. आपको बता दें कि, 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. जहां कृषि कानून को लेकर भारतीय किसान यूनियन सरकार और BJP नेताओं को घेर रही है तो सरएकार और बीजेपी नेताओं ने भी बूथ स्तर पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सरकार के मंत्री कार्यकर्ताओं से बात कर उन्हें कृषि कानून और सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान कर रहे हैं, तो किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि, कृषि कानून का विरोध प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं.More Related News