Agra: बीजेपी विधायक छोटे लाल वर्मा के जूते चोरी, तपती रेत पर नंगे पैर चले 'माननीय'
AajTak
UP News: उत्तर प्रदेश की फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में हर साल लगने वाले सती मेले में बीजेपी विधायक छोटे लाल वर्मा पहुंचे हुए थे. इसी दौरान विधायक महोदय के कोई जूते चोरी कर ले गया.
उत्तर प्रदेश के आगरा में फतेहाबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक छोटे लाल वर्मा (Chhote Lal Verma) के कोई जूते ही चुरा ले गया. इसके चलते विधायक को तपती रेत पर बगैर जूते के चलकर अपनी गाड़ी तक जाना पड़ा. विधायक के साथ हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
दरअसल, बीजेपी विधायक ठीपुरी गांव में सती मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान देवी दर्शन के लिए जाते समय उन्होंने अपने जूते मंदिर के बाहर द्वार पर ही उतार दिए थे. जब विधायक वापस आए, तो मंदिर के बाहर से उनके जूते गायब थे. यह देख उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी और बीजेपी कार्यकर्ता हैरान रह गए. इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने जूतों की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
आखिरकार मजबूरी में विधायक को नंगे पैर ही अपनी गाड़ी तक जाना पड़ा. विधायक छोटे लाल वर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी के पास जूते नहीं होंगे, तो वह ले गया होगा. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. विधायक जब बिना जूतों नंगे पैर तपती जमीन पर अपनी गाड़ी की ओर जा रहे थे, वहां मौजूद किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है. देखें Video:
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.