
Agra: कोरोना महामारी के नाम पर अस्पताल वसूल रहे मनमाने दाम, पीड़ित ने एडीएम से की शिकायत
ABP News
कोरोना संक्रमण के दौरान कई निजी अस्पतालों ने आपदा में अवसर तलाशा. इस दौरान मरीजों से मनमानी फीस और दवाइयों के दाम लिये. आगरा में एक ऐसा ही प्रकरण सामने आया है.
आगरा: कोरोना की विभिषिका तो कम हुई है, लेकिन अब अस्पताल संचालकों द्वारा मनमानी कीमत इलाज के नाम पर वसूलने की लगातार शिकायतें प्रशासन तक पहुंच रही हैं. आगरा में आज एक युवक जिसका नाम हिमांशु है, उसने शिकायत की, कि यशवंत हॉस्पिटल संचालक ने उसके पिता के कोविड-19 के इलाज के नाम पर साढ़े 9 लाख वसूल लिए और जान भी नहीं बची. हिमांशु के मुताबिक दवाइयों को देने का तरीका भी बिल्कुल गलत था. जो नियम भारत सरकार ने बनाए हैं, उसके विपरीत ये मनमाने तरीके से पैसे लिए गए और इलाज किया गया. हिमांशु के मुताबिक उसके पिता दिनेश प्रताप सिंह यशवंत हॉस्पिटल में 17 दिन एडमिट रहे और इसके एवज में उनसे साढ़े 9 लाख वसूले गए. जिसमें हॉस्पिटल का 5 लाख 60 हजार और दवाइयों का 3 लाख 88 हजार के करीब बिल बना. एडीएम से की शिकायतMore Related News