Agnipath Scheme: 2 साल में 11 राज्यों में कराए चुनाव, सेना में नहीं हुई भर्ती, क्या इससे नाराजगी भड़की?
AajTak
Agnipath Scheme: कोरोना काल में बिहार में चुनाव संपंन्न हुआ, जहां 4 करोड़ 19 लाख 26 हजार 443 वोटर का वोट लिया गया. कोरोना में ही पश्चिम बंगाल का भी चुनाव संपन्न हो गया, जहां पांच करोड़ 94 लाख 87 हजार 824 वोटर ने वोट दिया. असम में भी एक करोड़ 91 लाख वोटर के साथ चुनाव आसानी से हो जाता है. उत्तर प्रदेश में 14 करोड़ वोटर के साथ भी चुनाव कोरोना काल में ही हुआ. देश के 11 राज्यों में विधानसभा चुनाव कोरोना में ही हुआ, सरकारें बनीं लेकिन कोरोना के नाम पर देश में दो साल यानी 2020 मार्च से 2022 मार्च तक सेना में एक भर्ती नहीं हुई. दो साल भर्ती नहीं होगी, जब होगी तो नई स्कीम आएगी जिसमें स्थाई भविष्य के भरोसे का संकट रोजगार के मोर्चे पर नौजवानों को आशंकित करता है. क्या इसको लेकर ही नाराजगी भड़की? देखें ये वीडियो.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.