Agnipath Protests: 'अग्निपथ' पर बवाल जारी, बिहार बंद में आगजनी और भारी तोड़फोड़, देखिए रिपोर्ट
AajTak
सेना भरती की नई योजना पर आक्रोश की आग थम नहीं रही है. बिहार में शनिवार को फिर इस योजना के खिलाफ हिंसक विरोध की तस्वीरें सामने आई. जहानाबाद, मसौढी में प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की. वाहनों को आग के हवाले कर दिया. तारेगन स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. बिहार में आरजेडी ने बंद का कॉल दिया है लेकिन इस बंद का उतना असर नहीं दिखा. कई शहरों में आम नौजवानों का गुस्सा और आक्रोश एक बार फिर दिखाई दे रहा है. राजीव ढौंडियाल के साथ देखें ये रिपोर्ट.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.