Agni Panchak : 1 जून से अग्नि पंचक प्रारंभ हो रहा है, इन बातों का रखना होगा ध्यान, जानें कब समाप्त हो रहा है पंचक
ABP News
June 2021 Panchak Dates :1 जून 2021 से पंचक प्रारंभ हो चुका है. पंचांग के अनुसार इस बार मंगलवार के दिन से पंचक आरंभ हो रहा है. मंगलवार को जब पंचक आरंभ होता है तो इसे अग्नि पंचक कहते हैं.
June 2021 Panchak Dates : पंचांग के अनुसार पंचक का प्रारंभ 1 जून मंगलवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि से हो रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार जून माह के प्रथम सप्ताह में आरंभ होने वाले पंचक का समापन 5 जून, शनिवार को होगा. इस दिन एकादशी की तिथि है. इस एकादशी को अपरा एकादशी के नाम से जाना जाता है. पंचक का नाम दिन के अनुसार तय होता हैमान्यता के अनुसार पंचक जिस दिन से आरंभ होता है उस दिन के अनुसार ही इसका नाम तय होता है. पंचक जब रविवार से आरंभ होता है तो इसे रोग पंचक, सोमवार से प्रारंभ होने पर राज पंचक, मंगलवार के दिन जब पंचक प्रारंभ होता है तो इसे अग्नि पंचक, शुक्रवार से प्रारंभ होने वाला पंचक चोर पंचक और शनिवार से प्रारंभ होने वाले पंचक को मृत्यु पंचक कहा जाता है. पंचक में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. लेकिन जब बुधवार और गुरूवार से पंचक प्रारंभ होता है तो पंचक के पांच कार्यों के अतिरिक्त शुभ कार्य किए जा सकते हैं.More Related News