Agni-5 Missile का सफल परीक्षण, 5 हजार किलोमीटर तक मार करने में है सक्षम
ABP News
Ballistic Missile Agni-5 successfully launched: सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 को आज यानी बुधवार को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया.
Ballistic Missile Agni-5 successfully launched: सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 को आज यानी बुधवार को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. इसकी जानकारी भारत सरकार ने दी. अग्नि-5 तीन चरणों में में मार करने वाली मिसाइल है. यह मिसाइल उच्च सटीकता के साथ 5,000 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. आगे अपटेड जारी है....
More Related News