![Aghanistan Crisis: तालिबान के कब्जे के बाद बोली एक्ट्रेस Warina Hussain, "महिलाओं की जिन्दगी तो खत्म ही हो गईं"](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/6cce44c5d4930f5224c9b896f86c3bb1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aghanistan Crisis: तालिबान के कब्जे के बाद बोली एक्ट्रेस Warina Hussain, "महिलाओं की जिन्दगी तो खत्म ही हो गईं"
ABP News
बॉलीवुड में फिल्म 'लवयात्री' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस वरीना हुसैन अफगानिस्तान से हैं. हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वहां के हालात डराने वाले हैं उन्हें अपने दोस्तों की चिंता हो रही है.
तालिबान के कब्जे में आने के बाद अफगानिस्तान में हालात संभाले नहीं संभल रहे हैं. काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले ने पूरी दुनिया को हिला दिया है. लोग डरे सहमे अपने घरों में बैठे हैं, महिलाओं का तो और भी बुरा हाल है. बॉलीवुड में फिल्म लवयात्री से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस वरीना हुसैन इन हालातों से बुरी तरह घबराई हुई हैं. नेटवर्क 18 टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वहां के हालात डराने वाले हैं. उन्होंने अपने दोस्तों को लेकर भी चिंता जाहिर की. वरीना हुसैन अफगानिस्तान से हीं हैं. उन्होंने बताया कि, "अफगानिस्तान की हालत देखकर मेरा दिल पूरी तरह टूट गया है, मेरे बहुत सारे दोस्त वहां रहते हैं. उनके लिए मुझे बहुत डर लग रहा है. समझ नहीं आ रहा क्या करना चाहिए."More Related News